दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE NEWS अपडेट: राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश किया - अन्तराष्ट्रीय खबर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 25, 2019, 8:06 AM IST

Updated : May 25, 2019, 10:27 PM IST

2019-05-25 21:24:17

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे मोदी

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे. मोदी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और नई सरकार का गठन करने को कहा है.

2019-05-25 21:06:47

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे एनडीए सांसद

एनडीए के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले.

एनडीए के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे. एनडीए के 353 सांसदों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है. 

2019-05-25 17:32:00

ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की

कोलकाता/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बात प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. ममता ने कहा कि वह कांग्रेस की तरह अपने आपको समर्पित नहीं करेंगी, बल्कि उन्हें जो कहना है, वह कहकर रहेंगी. उन्होंने कहा कि मत भाजपा को मिला है, लेकिन वे उनकी नीतियों से कभी सहमत नहीं हो सकती हैं. ममता ने कहा कि वह इस्तीफे की पेशकश कर रही हैं. वह फिर से जनता के बीच संघर्ष करने के लिए जाना चाहती हैं. वह सीएम बने रहना नहीं चाहती हैं. 

ममता ने कहा कि वह इन ताकतों को जरूर हराएंगी. 

पश्चिम बंगाल में बाहरी शक्तियां हस्तक्षेप कर रही हैं. 

सुरक्षा बलों ने हमारे विरुद्ध काम किया. आपातकाल जैसी स्थिति बनाई गई. हिंदू मुस्लिम के बीच बंटवारा जैसी स्थिति पैदा की गई, हमने चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया

2019-05-25 16:58:10

दिल्लीः मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित का लिया आशीर्वाद

मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित से की मुलाकात

नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से आशीर्वाद लिया. जीत के बाद मनोज तिवारी उनसे मिलने गए थे. उन्होंने उनसे आशीर्वाद मांगा. दीक्षित ने पीठ थपथपाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. मनोज तिवारी दिल्ली भाजपा के अध्य़क्ष भी हैं. वो लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. शीला दीक्षित 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 

2019-05-25 15:01:13

पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर आज सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश: सूत्र

नरेंद्र मोदी आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

पीएम मोदी आज शाम एनडीए की बैठक के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आज (शनिवार) शाम को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. 
इसके बाद एनडीए की बैठक होगी.इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का भी नेता चुना जाएगा. इसके बाद  पीएम मोदी आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

2019-05-25 13:37:26

राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्भालीरत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर 16 वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए. 

2019-05-25 12:14:49

2019-05-25 11:02:23

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू

सोनिया गांधी और अन्य

नई दिल्ली. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके है.

2019-05-25 10:32:29

पीएम मोदी रविवार को गुजरात जाएंगे, मां से लेंगे आशीर्वाद

पीएम मोदी.

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे. फिर इसके बाद सोमवार को मोदी काशी जाएंगे. पीएम मोदी वाराणसी सीट पर भारी बहुमत के साथ विजयी हुए हैं और इसलिए वे वहां की जनता को धन्यवाद देने जाएंगे. 

2019-05-25 09:03:54

कानपुर के कलेक्‍टरगंज स्थित गोदाम में लगी आग, मौके पर दमकल मौजूद

कानपुर का कलेक्टरगंज इलाके में आग लगी.

कानपुर के व्यस्त कलेक्टरगंज इलाके में स्थित एक 4 मंजिला मकान में आज सुबह आग लग गई. बचाव दल मौके पर पहुंच चुकी है.  जानकारी के मुताबिक कानपुर के व्‍यस्‍त कलेक्‍टरगंज इलाके में स्थित एक 4 मंजिला मकान में आज सुबह आग लग गई.  कलेक्‍टरगंज कानपुर का प्रमुख व्‍यवसायिक केंद्र है.  बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग एक गोदाम भी था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई. 

2019-05-25 07:29:38

25-05-2019:LIVE NEWS:- तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी आग में अब तक 20 की मौत

तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लगी थी.


शुक्रवार को गुजरात के सुरत स्थित सरथाना में तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी आग में 20 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. बता दें इस कॉम्पलेक्स के भीतर कोचिंग सेंटर में भयंकर आग लग गई. 
पीएम मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. 

Last Updated : May 25, 2019, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details