नई दिल्ली. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी ने आज से औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाला. बता दें कि आज अमित शाह ने गृह मंत्री का औपचारिक तौर पर कामकाज संभाल लिया है.
LIVE NEWS अपडेट: 10 जनपथ: अमित शाह ने संभाला गृह मंत्रालय का पदभार - political news
2019-06-01 14:42:17
नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी ने संभाला गृह राज्यमंत्री का पदभार
2019-06-01 14:34:43
2019-06-01 12:07:43
अमित शाह ने संभाला गृह मंत्रालय का पदभार
नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय पहुंचकर औपचारिक तौर पर पदभार संभाल लिया है. बता दें कि वे पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. वे आज नॉर्थ ब्लाक पहुंचकर अपना कामकाज संभाल लिया.
2019-06-01 12:02:22
10 जनपथ: आज नए सांसदों के साथ सोनिया गांधी की अहम बैठक होगी
नई दिल्ली. खबर है कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर नए सांसदों के साथ बैठक है. खबर के मुताबिक आज 12 बजकर 15 मिनट पर बैठक होगी.
खबर यह भी है कि मीटिंग के बाद 1 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेस का प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
2019-06-01 11:12:31
फिर संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. फिर से नेता चुने जाने पर सोनिया गांधी ने कांग्रेस को वोट करने वालों का धन्यवाद किया.
2019-06-01 10:53:38
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में, नेता चुने जाने की संभावना
नई दिल्ली: कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक शनिवार को होगी, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का नेता चुने जाने की संभावना है. बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी शामिल हो रही हैं.
सूत्रों ने बताया कि अभी सीपीपी की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रही हैं और पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा लेंगे.
2019-06-01 10:50:16
2019-06-01 08:20:03
रक्षा मंत्रालय का पदभार संभालने से पहले राजनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय का पदभार संभालने से पहले राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मोमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद जवानों को नमन किया. उनके साथ तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद थे. बता दें कि आज अमित शाह गृह मंत्रालय का पदभार संभालेंगे और राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय का चार्ज संभालेंगे.
2019-06-01 07:33:24
Live NEWS-01-06-2019: अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी, 12 लोगों की मौत, छह घायल
वॉशिंगटन: अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी हुई है. खबरों के मुताबिक घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया बीच की एक सरकारी इमारत में हुई है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो इस वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है. उसने ही अपने कार्यस्थल पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में संदिग्ध की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी तक हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी के घायल होने की खबर है. 12 लोगों में से एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई.