दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने घोषित किए 12 उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 12 उम्मीदवार हैं, जिनमें मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया के नाम भी शामिल हैं.

By

Published : Mar 12, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:05 PM IST

etvbharat
सोनिया गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने दो बार में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, जिनमें मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया के नाम भी शामिल हैं.

कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची

कांग्रेस ने पहले नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की. इनमें के.टी.एस. तुलसी और फुलो देवी नेताम (दोनों छत्तीसगढ़), शहजाद अनवर (झारखंड), राजीव सातव (महाराष्ट्र), केनेडी कार्नेलियस खरीम (मेघालय), केसी वेणुगोपाल राव और नीरज डांगी (दोनों राजस्थान), दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया (मध्य प्रदेश) के नाम शामिल थे.

कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची

दूसरी सूची में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों- शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी (दोनों गुजरात) और दीपेंद्र सिंह हुड्डा (हरियाणा) के नाम घोषित किए.

कांग्रेस ने फूलोदेवी नेताम और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

बता दें कि केटीएस तुलसी रॉबर्ट वाड्रा केस में उनके वकील हैं. साथ ही वह भारत के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रहे हैं. उन्हें पहली बार यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति ने साल 2014 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया था.

केटीएस तुलसी से हुई बातचीट

ज्ञातव्य है कि राज्यसभा में 17 राज्यों के 55 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से सात और आंध्र प्रदेश से छह सीटे हैं.

ये भी पढ़ें-भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, मध्य प्रदेश से सिंधिया का नाम

बता दें कि राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है. 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 18 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकता है. 26 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान कराया जाएगा. इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

जिन सीटों पर चुनाव कराया जा रहा, वह सभी सीटें अप्रैल की अलग-अलग तिथियों में खाली होंगी.

कांग्रेस का जताया आभार

केटीएस तुलसी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुलिया के साथ देर शाम रायपुर पहुंचे. उन्होंने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि 'इसके कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं छत्तीसगढ़ का हूं या बाहर का हूं. यह देश अनेकतत्ववाद के सिद्धांत पर बसा हुआ है. छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज सदन में मजबूती से उठाएंगे. राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं'.

पढ़ें :राज्यसभा की खाली हो रहीं 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव : निर्वाचन आयोग

गौरतलब है कि महाराष्ट्र से एनसीपी की तरफ से शरद पवार ने भी गुरुवार को ही नामांकन भरा.

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details