जयपुर : राजस्थान के जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बुधवार को बब्बर शेर सिद्धार्थ की मौत हो गई. बुधवार की सुबह करीब 3 बजे बब्बर शेर सिद्धार्थ की दहाड़ हमेशा के लिए शांत हो गई. बता दे की दो दिन में एक बाघ और एक शेर की मौत हो चुकी है.
बब्बर शेर सिद्धार्थ को लेप्टोस्पायरोसिस होने का अंदेशा जताया जा रहा है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम की बाद ही सामने आ पाएगी. दो दिन में दो शेरों की मौत होने से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन समेत तमाम वन्यजीव प्रेमी स्तब्ध हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण बताया जा सकेगा.
गौरतलब है की एक दिन पहले मंगलवार को बाघ रुद्र की मौत हो गई थी. रुद्र बाघिन रंभा का शावक था. बता दें कि 15 साल के लंबे प्रयासों के बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में या यूं कहें कि जयपुर में पहली बार दो बाघ शावकों का जन्म हुआ था. पिछले साल बाघ शावक रिद्धि की भी मौत हो चुकी है. कुल मिलाकर पिछले 10 माह में 5 बाघों की मौत हो चुकी हैं. सिद्धार्थ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शान था. पार्क में आने वाले सैलानियों के लिए सिद्धार्थ आकर्षण का केंद्र रहता था.