दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलेशिया के PM महातिर बिन मोहम्मद ने किया LIMA-19 का उद्घाटन - भारतीय वायुसेना

LIMA-19 का मंगलवार को पीएम महातिर बिन मोहम्मद ने उद्घाटन किया. इसमें भारतीय नौसेना की अग्रिम पंक्ति ASW कार्वेट, INS कदमत भी शामिल हुए.

LIMA-19 के उद्घाटन के दौरान महातिर बिन मोहम्मद.

By

Published : Mar 26, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 11:38 PM IST

कुआलालंपुर: LIMA-19 लैंगकॉवी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी का पीएम महातिर बिन मोहम्मद ने मंगलवार को उद्घाटन किया. इसके लिये महसूरी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (MIEC) में एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करवाया गया था.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह कमांडर सचिन धीर ने समारोह में भाग लिया.

इसके बाद, कदमत की जहाज कंपनी ने मैन और चीयर शिप में भाग लिया, साथ ही चेतक विमान ने भी फ्लाईपास्ट में भाग लिया. बता दें, आईएनएस कदमत को जनवरी 2016 में भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया था.

आईएफआर की तर्ज पर, आईएनएस कदमत के कर्मियों ने विदेशी नौसेना के कर्मियों के साथ बातचीत की, साथ ही रिसॉर्ट्स वर्ल्ड में समुद्री प्रदर्शनी प्रदर्शन में भी भाग लिया.

Last Updated : Mar 26, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details