नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् के सभापति हाजी अनायत अली सहित कारगिल के कई प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो गए. अनायत अली सहित अधिकतर नेता पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से हैं.
अली के अलावा लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद, कारगिल के कार्यकारी पार्षद मोहम्मद अली हसन और छह अन्य नेताओं ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए. उनका स्वागत करते हुए लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र बनाए जाने के निर्णय से लेह और कारगिल जिलों सहित पूरा क्षेत्र खुश है.
बीजेपी में शामिल होते लद्दाख के नेता अनायत अली ने संवाददाताओं से कहा कि मुस्लिम बहुल जिले कारगिल के लोगों ने भले ही लद्दाख के लिए केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा नहीं मांगा हो लेकिन घोषणा के बाद वे खुश हैं क्योंकि इससे केंद्र मामलों को सीधे तौर पर देखेगा जिसमें विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं.
भाजपा ने कहा कि पार्टी में शामिल अन्य नेताओं में मोहसीन अली, जहीर हुसैन बाबर, काचो गुलजार हुसैन, असदुल्ला मुंशी, मोहम्मद इब्राहिम और ताशी सेरिंग शामिल हैं.
बीजेपी ने देशभर में 35 ऐसे जगहों को चिन्हित किया है, जिसमें कैडर और राज्य स्तर के सभी बड़े-छोटे नेता जाकर लोगों को अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के फायदे बताएंगे. जम्मू में उधमपुर, कठुआ, बारामुला, लेह, कारगिल में यह कार्यकर्म होगा. पार्टी ने इसे जनजागरण अभियान नाम दिया है, जो एक सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा.
पढ़ें-BJP बोली- योगी सरकार में कानून व्यवस्था दुरुस्त, साध्वी प्रज्ञा का बयान निजी
प्रेस वार्ता के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष और राहुल गांधी देश के कुछ उन लोगों में से हैं जो देशहित पर अलग नजरिया रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन जागरण कार्यक्रम के जरिए से लोगों के मन में जो भ्रम हैं उनको स्पष्ट किया जाएगा.