दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय : दूसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत आज दाखिले का अंतिम दिन

दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कट ऑफ के दूसरे दिन 4,882 छात्रों ने आवेदन डाले हैं. वहीं अब तक 8,422 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा किया है. बता दें कि 21 अक्टूबर शाम पांच बजे तक छात्र दाखिला ले सकते हैं.

By

Published : Oct 21, 2020, 11:23 AM IST

admission
डीयू एडमिशन

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिले के दूसरे दिन 4,882 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब तक 8,422 छात्रों ने एडमिशन फीस भी जमा करा दी है.

आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर
दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कट ऑफ के आधार पर दूसरे दिन 4,882 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब तक 8,422 छात्रों ने आवेदन शुल्क भी जमा करा दिया है. वहीं, 21 अक्टूबर शाम पांच बजे तक छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसके तहत इच्छुक छात्र 23 अक्टूबर रात 11:59 तक एडमिशन फीस जमा करा सकते हैं.

आज शाम 5 बजे तक दाखिला ले सकते हैं इच्छुक छात्र

पढ़ें:शोधकर्ताओं ने सांकेतिक भाषा की व्याख्या करने के लिए विकसित किया उपकरण

कॉलेजों में इस तरह हुए दाखिले
दूसरी कट ऑफ के तहत पीजीडीएवी इवनिंग में 131 छात्रों ने फीस जमा करा दी है. इसके अलावा रामजस कॉलेज में दूसरे दिन 30 छात्रों ने एडमिशन रद्द कराएं हैं. वहीं रामानुजन कॉलेज में दूसरी कट ऑफ के तहत 200 छात्रों ने एडमिशन फीस जमा करा दी है. बता दें कि दूसरे कट ऑफ में हुए एडमिशन को मिलाकर डीयू में अब तक करीब 40 हजार छात्र एडमिशन ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details