दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: राहुल गांधी को मानहानि केस में अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट से जमानत - national news

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 12, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 4:28 PM IST

15:29 July 12

मानहानि के मामले में राहुल गांधी को जमानत मिली

राहुल गांधी को मिली जमानत

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. मानहानि के एक मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है. राहुल के खिलाफ यह मामला अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने दर्ज कराया है.

राहुल गांधी अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और उसके अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में अहमदाबाद महानगर न्यायालय पहुंचे.

बता दें कि नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी ने अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) पर 745 करोड़ रुपये की ब्लैकमनी को व्हाइट कराने का आरोप लगाया था.

इसके बाद ADC बैंक और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. 

14:43 July 12

लालू यादव को राहत, देवघर कोषागार मामले में मिली जमानत

लालू यादव
लालू यादव

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव को चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में राहत दी है. 

देवघर कोषागार मामले में बेल मिलने के बावजूद लालू प्रसाद यादव आज जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे. 
जेल से बाहर निकलने के लिए उन्हें अन्य दो मामलों, चाईबासा और दुमका में भी बेल लेना होगा. हालांकि उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली है.
 

12:42 July 12

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रह चुके विकास स्वरुप बनाए गए सचिव

विकास स्वरूप को विदेश मंत्रालय में सचिव (कॉन्स्यूलर, पासपोर्ट व वीसा तथा विदेश में बसे भारतीयों के मामले) नियुक्त किया गया है

11:51 July 12

विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए बीजेपी व्हिप जारी करेगी

एएनआई.

कर्नाटक विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. बीजेपी नेता बीएस यदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को आज से लेकर इस महीने के अंत तक सत्र में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया जाएगा.  

09:23 July 12

सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में की गोलीबारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.  गुरुवार को भी पाक ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था. 
खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की गई है. इस हमले में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. 
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में गोलीबारी की थी. इस महीने पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. 


 

07:07 July 12

LIVE NEWS-12-07-2019:कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद आज से होगा विधानसभा का मानसून सत्र

विधान सौध (कर्नाटक)

बेंगलुरु: कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता और कांग्रेस-जद(एस) सरकार की बेहद खराब स्थिति के बावजूद राज्य विधानसभा का मानसून सत्र आज (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है.

गौरतलब है कि गठबंधन सरकार के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.

राज्य विधानमंडल के सत्र की शुरुआत हाल ही में दिवंगत हुए कर्नाटक की विभिन्न हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के साथ होने की संभावना है। पिछले सत्र से इस सत्र के बीच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार गिरिश कर्नाड का निधन हुआ है.

Last Updated : Jul 12, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details