दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जय जवान जय किसान' का नारा देने वाले शास्त्री की 115वीं जयंती पर देश कर रहा नमन

2 अक्टूबर देश के लिए काफी महत्व का दिन है. इस दिन दो महान हस्तिओं का जन्म हुआ था. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री. शास्त्री देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है. उनका जीवन लोगों को अभावों में भी सहजता से जीने का संदेश देते हैं.

लाल बहादुर शास्त्री (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 2, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: 2 अक्टूबर के दिन का भारत के इतिहास में एक खास महत्व है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह 2 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. एक तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तो वहीं दूसरे 'जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री.

लाल बहादुर शास्त्री ने भारत की आजादी के लिए एक बहुत अहम भूमिका निभाई. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ. उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे. 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान दिया गया 'जय जवान जय किसान' का उनका नारा आज के परिप्रेक्ष्य में भी सटीक और सार्थक बैठता है.

लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने. उनका जीवन हर युवा को संघर्ष करने की प्रेरणा देता है. उनका जीवन यह संदेश देता है कि भले ही आपका जीवन अभावों में बीते मगर आपको सफल और काबिल बनने से कोई रोक नहीं सकता.

पीएम मोदी ने किया याद
पीएम मोदी ने विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया. इसके साथ ही ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी द्वारा किया गया योगदान भारत कभी नहीं भूलेगा. आगे पीएम मोदी ने लिखा की वे दृण निश्चय वाले व्यक्ति थे. भले ही कुछ भी उनके रास्ते में आए, लेकिन जो ठान लेते थे वो पूरा जरूर करते थे.

पीएम मोदी पहुंचे विजय घाट.

वहीं, एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘जय जवान जय किसान के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.'

शास्त्री ने कम से कम सुविधाओं के बीच अपनी पढ़ाई पूरी की और देश को सही राह दिखाई. शास्त्री ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित किया. शास्त्री उत्तर प्रदेश के जिला मुगलसराय में जन्म लिए थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details