चंडीगढ़: हरियाणाविधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने 16 नेताओं कोनिष्कासित कर दिया है. इन नेताओं परपार्टी के संविधान का उल्लंघन करने और 2019 के विधान सभा चुनाव में पार्टी विरोधी के रूप में लड़ने का आरोप लगा है.
निष्कासित व्यक्तियों में चौधरी रणजीत सिंह पूर्व सांसद, चौधरी निर्मल सिंह पूर्व मंत्री, चौधरी आजाद मोहम्मद पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष, पंडित जिले राम शर्मा पूर्व मुख्य संसदीय सचिव, नरेश यादव, नरेल सेलवाल, रामनिवास घोड़ेला एवं राकेश कंबोज सभी पूर्व विधायक, चित्रा सरवारा, अनमदीप कौर, गजे सिंह कबलाना, प्रेम मलिक, अंजना बाल्मीकि, मोहित धनवंतरी, अजय अहलावत तथा रवि खत्री शामिल हैं.
6 साल के लिए किया गया निष्कासित
कुमारी सैलजा ने कहा है कि इन व्यक्तियों को पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.