दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरु नानक की जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आमंत्रित

गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरोमनी अकली दल और SGPC ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में होना है क्योंकि वह सिखों के लिए एक खास महत्व रखती है. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति से मिला प्रतिनिधीमंडल

By

Published : Sep 20, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:38 AM IST

नई दिल्लीः शिरोमनी अकली दल के प्रतिनिधिमंडल ने दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने कोविंद को पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

कार्यक्रम 12 नवंबर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में आयोजित किया गया है. अपको बता दें कि सुल्तानपुर लोधी धार्मिक रूप से सिखों के लिए खास महत्व रखता है क्योंकि गुरुनानक देव जी वहां पर सुबह की प्रार्थना किया करते थे. वह 14 साल 9 महिने और 13 दिन तक हर रोज एक विृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाया करते थे.

राष्ट्रपति को दिया गया आमंत्रण पत्र

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुखबीर बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और निमंत्रण स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का ट्वीट

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल और बलविंदर भूनडर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

आपको बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाली दल प्रतिनिधिमंडल ने इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था और उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया था.

जानकारी के लिए बता दें, गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के लिए भारत सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था. करातारपुर भी एक एतिहासिक जगह है जहां पर गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखरी दिन बिताए थे.

गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा बाबा नानक पर कैबिनेट की बैठक की और करतारपुर कॉरिडोर परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया. खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री और कैबिनेट के पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की संभावना है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details