दिल्ली

delhi

यात्रियों की संख्या में भारी कटौती करने की योजना बना रही कोलकाता मेट्रो

By

Published : May 16, 2020, 9:43 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कोलकाता मेट्रो फिर से ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करने के लिए मेट्रो यात्रियों की संख्या में भारी कटौती करने की योजना बना रहा है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेलवे अपनी सेवाएं बहाल होने पर यात्रियों की संख्या में 'जबरदस्त' कटौती करने की योजना बना रहा है, ताकि दो गज दूरी के नियमों का सही तरीके से पालन करना सुनिश्चित किया जा सके. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

शहर में मेट्रो सेवाओं को बहाल करने के लिए तैयारियां शुरू की गई हैं और इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्टेशन और ट्रेन के अंदर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन बेहतर तरीके से हो.

अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि ट्रेनों में भीड़ एकत्र नहीं हो और डिब्बों में यात्री सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें, इसके लिए मेट्रो रेलवे यात्रियों की संख्या में एक तिहाई तक की कटौती कर सकता है.

मेट्रो रेलवे सेवाएं बहाल करने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा.

पढ़ें-कोरोना संकट के बीच गोवा पर्यटन उद्योग की कैसे लौटेगी रौनक, सीएम ने ईटीवी भारत को बताई ये बात

कोलकाता मेट्रो की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि हमने गैर-जरूरी यात्रा को हतोत्साहित करने और भीड़ कम करने के लिए यात्रियों की संख्या में भारी कमी करने की योजना बनायी है.

उन्होंने कहा कि राजस्व के नुकसान के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details