दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के विद्यार्थियों ने वैश्विक हैकथॉन में पहला पुरस्कार जीता

केरल में कन्नूर के सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान आभासी कक्षा विकसित करने के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा में 10 हजार डालर का पहला पुरस्कार जीता है. पढ़ें पूरी खबर...

kerala-students-win-first-prize-in-global-hackathon
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 2, 2020, 11:49 PM IST

कोच्चि : केरल में कन्नूर के सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान आभासी कक्षा विकसित करने के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा में 10 हजार डालर का पहला पुरस्कार जीता है.

केरल स्टार्टअप मिशन ने यहां शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इस संस्थान में बी-टेक (कंप्यूटर साइंस) के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी- अबिनंद सी और शिल्पा राजीव #कोड 19 (कोविड-19 के विरूद्ध) हैकथॉन में अपने 'आईक्लासरूम' को लेकर अव्वल आए. यह शिक्षण मंच सोशल मीडिया समर्थित है.

अंतरराष्ट्रीय #कोड 19 का आयोजन परमार्थ संगठन मोटवानी जडेजा फैमिली फाउंडेशन और सॉफ्टवेयर सोल्युशन कंपनी हेकरअर्थ ने आयोजित किया. इसका लक्ष्य युवा उद्यमियों का सहयोग करना है.

यह आयोजन पिछले महीने कन्नूर के मालाबार इन्नोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप जोन में उद्योग छात्र संपर्क कार्यक्रम के तहत किया गया था जिसका विषय 'कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के लिए शिक्षा एवं जागरूकता' था.

विज्ञप्ति के अनुसार 'आईक्लासरूम' लेक्चर रिकार्डिंग, ऑनलाइन गृहकार्य, ऐसी ही अन्य कार्यों में सहयोग करता है जो लॉकडाउन जैसे आकस्मिक स्थिति के दौरान एकमात्र व्यवहारिक विकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details