दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA को लेकर केरल के सीएम विजयन ने 11 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.

etv bharat
पिनाराई विजयन ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 3, 2020, 6:11 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को निरस्त करने के प्रस्ताव को पारित किये जाने के कुछ दिनों बाद, राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा.

ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल सहित 11 मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में, विजयन ने कहा, 'हमारे समाज के एक बड़े वर्ग के बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं.'

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के हमारे मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के इच्छकु सभी भारतीयों का एकजुट होना समय की मांग है.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, नहीं लेंगे CAA को वापस

उल्लेखनीय है कि कानून के खिलाफ हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच केरल विधानसभा ने मंगलवार को सीएए को निरस्त करने की मांग संबंधी एक प्रस्ताव को पारित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details