कोच्चि: केरल के एर्नाकुलम और अंगमाली द्वीपसमूह में पादरियों ने आर्कबिशप हाउस के अंदर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर चर्च के प्रमुख कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी को हटाने की मांग की थी. इसे लेकर प्रेस्बिटेरल काउंसिल के सचिव फादर कुरियकोसे मुंडदन ने बयान दिया.
मुंडदन ने बताया कि अंगमाली और एर्नाकुलम के पादरियों के एक वर्ग ने शनिवार को अपनी भूख हड़ताल बंद कर दी है. उन्होंने कहा, 'एर्नाकुलम-अंगमाली द्वीप समूह के पादरियों द्वारा उठाए गए पांच मांगों में से, धर्मसभा ने सकारात्मक रूप से चार का जवाब दिया है.'
बता दें, चर्च के प्रमुख कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी को हटाने की मांग के बाद बिशप के घर के बाहर की स्थिति को बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस तैनात की गई थी. इस महीने की शुरुआत में, एर्नाकुलम और अंगमाली द्वीपसमूह में चर्च के 261 पादरियों ने विद्रोह शुरू किया था.
दरअसल उन्होंने बिशप के निलंबन को वापस लेने की मांग की थी. साथ ही धमकी दी थी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे.