नई दिल्ली :केंद्र सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर परिसर में एक नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगाा. आईआईटी इंदौर में नए केंद्रीय विद्यालय परिसर के साथ केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1,242 हो जाएगी. आईआईटी इंदौर में केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश शैक्षणिक सत्र के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा.
आईआईटी इंदौर में नए केंद्रीय विद्यालय के बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर घोषणा की. इसमें कहा गया है कि यह कदम हायर एंड स्कूल एजुकेशन का एक अनूठा संयोजन होगा.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की विशाल श्रृंखला में नए केंद्रीय विद्यालय को जोड़ा जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि आईआईटी इंदौर के परिसर में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने उन माता-पिता और छात्रों को भी बधाई दी, जो नए केंद्रीय विद्यालय परिसर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर की स्थापना से लाभान्वित होंगे.