दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- चार सीट देने के लिए तैयार हूं, कर लो गठबंधन

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है. उन्होंने केजरीवाल पर U टर्न लेने का आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला.

अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 15, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वे गठबंधन के लिए अब भी तैयार हैं.

राहुल गांधी का ट्वीट


दरअसल, नई दिल्ली में सात संसदीय सीटें हैं. राहुल गांधी ने लिखा है कि वे चार सीटें छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन समय भागा जा रहा है.

अपने जवाबी ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं, मात्र दिखावा है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि कई राज्यों में आप मोदी विरोधी वोट बांट रहे हैं. ऐसा कर आप (राहुल) मोदी जी की मदद कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details