नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को कोरोना वायरस संकट के समय में पीड़ित नहीं होने दे सकती और इसलिए वह मासिक राशन के साथ अन्य जरूरी सामानों की मुफ्त किट वितरित कर रही है.
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि हमने नमक, मसाले, तेल, चीनी, साबुन इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की किटों को वितरित करना शुरू कर दिया है. इन्हें मासिक राशन के साथ-साथ सभी को मुफ्त दिया जाता है. हम गरीबों को इस कठिन समय में परेशान नहीं होने दे सकते.'
वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में ढील को लेकर केन्द्र सरकार के ताजा दिशा-निर्देशों को लागू करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से सरकारी और निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमित होगी लेकिन उड़ानों, मेट्रो और बसों पर पाबंदी जारी रहेगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ई-कॉमर्स पोर्टलों के जरिये जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी.