नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम उस स्कूल के कार्यक्रम से हटा दिया गया है, जहां मेलानिया ट्रम्प का कार्यक्रम होना है.
दरअसल यह जानकारी दिल्ली सरकार के सूत्रों ने दी है. सूत्रों ने दावा किया है दिल्ली सरकार के अधीन स्कूल आने के तहत दोनों को कार्यक्रम में भाग लेना था.
इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि 'तुच्छ राजनीति' इतने महत्वपूर्ण मौकों पर नहीं होनी चाहिए. भारत सरकार ने अमेरिका को सलाह नहीं दी है कि वह किसे आमंत्रित करे और किसको न करे. इसलिए, हमें इस 'तू तू मैं मैं' में नहीं पड़ना चाहिए.
बता दें कि 25 फरवरी को मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में जाने वाली हैं. वह स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखेंगी. इसके साथ यह भी तय था कि मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे.
इसे भी पढ़ें-नमस्ते ट्रंप : दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में जुटेंगे 1.25 लाख लोग, जानें क्या है खासियत
हालांकि यह पहली बार होगा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अमेरिका की प्रथम महिला विशेष मेहमान होंगी. इसके लिए स्कूल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस क्लास में बच्चों के साथ समय बिताएंगी और जानेंगे कि कैसे सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच तनाव कम किया जाता है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी यानी अगले सोमवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. दौरा की शुरुआत अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने से होगी. यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.