श्रीनगर :पंजाब के पटियाला जिले में एक कश्मीरी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के 19 वर्षीय युवक की पंजाब के पटियाला जिले में पिटाई की गई है. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पंजाब के पटियाला जिले के अनंतनाग के दानिश कुमार नामक 19 वर्षीय युवक को कुछ व्यक्तियों ने कैंची मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. दानिश मूलरूप से अनंतनाग जिले के दुरो गांव का रहने वाला है और पंजाब में कैटरर का काम करता है.
यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल