दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेलगाम का मॉडल परिवार : देश सेवा के लिए समर्पित किए 16 जांबाज सैनिक - देश सेवा

भारत माता की सेवा के लिए वैसे तो हर भारतीय तत्पर रहता है. लेकिन कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक ऐसा परिवार है, जो देश सेवा के लिए एक मॉडल पेश कर रहा है. देश सेवा को लेकर इस परिवार की प्रतिबद्धता एक मिसाल बन गई है. पढ़ें पूरी खबर...

family of karnataka
परिवार ने पेश की देश सेवा की मिसाल.

By

Published : Jul 5, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 4:43 PM IST

बेंगलुरु : भारत माता की सेवा के लिए वैसे तो हर भारतीय तत्पर रहता है. लेकिन कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक ऐसा परिवार है, जो देश सेवा के लिए एक मॉडल पेश कर रहा है. देश सेवा को लेकर इस परिवार की प्रतिबद्धता एक मिसाल बन गई है.

बेलगाम जिले के सवादत्ती तालुका के बगेवाड़ी गांव के इस परिवार के एक या दो नहीं, बल्कि 16 सैनिक देश की सेवा कर रहे हैं. वे चिलचिलाती धूप और हाड़ कंपाती ठंड से लेकर हर विपरीत मौसम में कठिनाइयों का सामना करते हुए भारत माता की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर रहे हैं. इस परिवार के चार और युवा देश की सेवा करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.

बगेवाड़ी के इस संयुक्त परिवार में कुल 160 सदस्य हैं. परिवार के 16 सदस्य देश की सेवा कर रहे हैं. इनमें से 9 सेवानिवृत्त और 7 जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में तैनात हैं.

परिवार से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी भी है. साल 1977 में इस परिवार के सदस्य रुद्रप्पा पहली बार भारतीय सेना में शामिल हुए. अब तक परिवार के 16 सदस्य सेना में शामिल हो चुके हैं. यह परिवार अपने सभी सदस्यों को भारतीय सेना में भेजने की कोशिश कर रहा है.

दिलचस्प यह है कि बगेवाड़ी गांव को कर्नाटक में भारतीय सेना में सबसे अधिक सैनिक भेजने का गौरव प्राप्त है. यह बेलगाम सीमा पर बसा एक छोटा गांव है. इस गांव की आबादी 10,000 है. गांव के 600 से अधिक लोग भारतीय सेना में हैं. साथ ही गांव में 200 से अधिक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं. अनुमान के अनुसार, अकेले बेलगाम जिले ने भारतीय सशस्त्र बलों में 50,000 से अधिक सैनिक दिए हैं.

सेवानिवृत्त सैनिक दे रहे युवाओं को प्रशिक्षण
बगेवाड़ी गांव के सेवानिवृत्त सैनिकों ने एक संगठन बनाया है और उन युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं, जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं. सेवानिवृत्त सैनिक गांव के युवकों को फिजिकल ट्रेनिंग प्रदान करते हैं, जो भारतीय सेना में चयनित होने के लिए बहुत जरूरी है. सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को प्रेरित करने में सेवानिवृत्त सैनिक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

बगेवाड़ी के प्रमुख (प्रधान) डॉ. शिवानंद भारती गांव के सभी बच्चों को शिक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उनके प्रयासों से गांव में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ी है.

डॉ. शिवानंद ने साल 1970 में गांव में एक स्कूल शुरू किया था और यह सुनिश्चित किया कि सभी परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिले. इसी का परिणाम है कि आज गांव में हर परिवार में एक सरकारी कर्मचारी है. शिवानंद भारती के इस कार्य के लिए गांव के लोग उनकी बड़ी इज्जत करते हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details