दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP कार्यालय में मनाया गया कारगिल दिवस, पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में कारगिल दिवस मनाया गया. इस दौरान संसदीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

भाजपा कार्यालय में कारगिल दिवस

By

Published : Jul 26, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में कारगिल दिवस मनाया गया. इस कार्यकर्म में में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

कार्यकर्म में संसदीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

भाजपा कार्यालय में कारगिल दिवस

उसके बाद राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके अलावा कार्यकर्म में देशभक्ति से जुड़े गीत भी गाए गए.

पढ़ें-कारगिल विजय दिवस : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को किया नमन

गौैरतलब है कि सरकार की तरफ से एक और कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में 3 दिन की तक मनाया जा रहा है 26 से लेकर 28 तक पूरे देश में कारगिल दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

बता दें कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैन्यबल ने पाकिस्तानी सेना को कारगिल के युद्ध में पराजित कर दिया था. इस दिन को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.

साथ ही इस बार कारगिल युद्ध को 29 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके चलते देश भर में सेना के जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details