कानपुर :कानपुर के प्रधान डाकघर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बगैर जांच-पड़ताल किए अंतरराष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और बागपत जेल गैंगवार में मारे गए यूपी के नामी माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम पर डाक टिकट जारी कर दिए गए. हालांकि, जब यह मामला सामने आया तो पोस्ट मास्टर मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं.
तो ऐसे छपे माफिया के डाक टिकट
कानपुर के प्रधान डाकघर में 'माई स्टांप योजना' के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 300 रुपये का शुल्क जमा करके अपनी या जानने वाले का डाक टिकट छपवा सकता है. लेकिन इसके लिए उसे अपना आधार कार्ड लगाना पड़ता है. साथ ही डाक घर में लगे वेबकैम से फोटो भी खिंचवानी पड़ती है. इसके बाद आपकी फोटो वाले डाक टिकट बनकर आपको मिल जाते हैं. इसी माई स्टांप योजना की खामियों के चलते कानपुर डाकघर से अंतरराष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की फोटो वाली डाक टिकट जारी कर दी गई. इतनी बड़ी चूक पर अब डाकघर के अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं.
- मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन के नाम से टिकट जारी
- कानपुर के प्रधान डाकघर से जारी हुए टिकट
- 'माई स्टांप योजना' के तहत छापे गए स्टांप
- 5 रुपये वाले 12 टिकट छोटा राजन के नाम
- 5 रुपये वाला 12 टिकट मुन्ना बजरंगी के नाम
माफिया के डाक टिकट पर बैठाई जांच