दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Jul 9, 2020, 12:59 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE- कानपुर शूटआउट का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय है. मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ने में कामयाबी मिली है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर विकास के गिरफ्तार होने की जानकारी दी है.

2. उत्तर प्रदेश : कानपुर पुलिस हत्याकांड मामले में विकास दुबे के दो करीबी मारे गए

बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय है. मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को पकड़ने के लिए कई टीमें और एसटीएफ का गठन किया गया है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा घटनाक्रम में विकास दुबे के दो सहयोगियों को मार गिराया गया है.

3. जानें सुरक्षा गार्ड से किस तरह पहचान में आया गैंगस्टर विकास दुबे

कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने विकास दुबे को महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया. वहां के एक सुरक्षा गार्ड लखन यादव ने सबसे पहले उसे पहचाना.

4. भारत-चीन सीमावर्ती मामले : कल होगी एक और दौर की कूटनीतिक बैठक

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर भारत चीन के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर दोनों पक्षों ने कुछ नरमी बरती है. पिछले दिनों दोनों देशों की सेनाएं सीमा से पीछे हटने पर राजी हुई थीं. ताजा घटनाक्रम में भारत-चीन कूटनीतिक संपर्क का एक और दौर होने की बात सामने आई है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.

5. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,879 नए पॉजिटिव, 487 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 24,879 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 487 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बाद देशभर में अब तक 7,67,296 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं और कुल 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

6. प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में वाराणसी के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों की जमकर मदद की है.

7. जम्मू-कश्मीर में छह पुलों का अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में चार और जम्मू-राजपुरा क्षेत्र में दो पुलों का अनावरण करेंगे. इन पुलों का निर्माण 45 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

8. देशभर में 7.67 लाख से अधिक हुए कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नौ जुलाई को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 7.67 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे चार लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

9. जम्मू-कश्मीर : वसीम बारी की हत्या मामले में पीएम ने ली जानकारी, नड्डा ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में जानकारी ली है. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने भी वसीम बारी हत्याकांड पर शोक जताया है.

10. बांदीपोरा के बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ

बांदीपोरा के बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या करने वाले आंतकवादियों की पहचान कर ली गई है. आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि वसीम बारी पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया और इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने अंजाम दिया. जल्द ही आतंकवादियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details