मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह मुंबई में जिस इमारत में रहती हैं वह शरद पवार से संबंधित है. ऐसे में कई खबरों में कहा गया है कि अभिनेत्री का इशारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख की ओर था.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को ऐसे दावों का खंडन किया और कहा कि अभिनेत्री ने जो कहा उसका कोई आधार नहीं है.
कंगना रनौत ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए बुधवार को ट्विटर पर कहा, 'यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी इमारत के लिए था और यह सिर्फ मेरे फ्लैट का मुद्दा नहीं है बल्कि एक इमारत का मुद्दा है, यह इमारत शरद पवार से संबंधित है. हमने उनके हिस्सेदार से फ्लैट खरीदा है इसलिए वह इसके लिए जवाबदेह हैं, मैं नहीं.'
पढ़ें-सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत
इस बीच रनौत के दावे को लेकर जब संवाददाताओं ने पवार से सवाल किया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. पवार ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'यह मेरी इच्छा है कि कोई मेरे नाम पर एक इमारत का नाम रखे.'