शिमला : पहाड़ों की राजधानी शिमला में कोरोना वायरस को लेकर रोज नई सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना वायरस के चलते लोगों में भय का माहौल है. ऐसे में लोग मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से भी फैलता है. ऐसे में लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाजारों में मास्क की मांग भी लगातार बढ़ गई है.
इस मांग को पूरा करने के लिए कांडा जेल के कैदी मास्क बना रहे हैं. कैदियों के बनाए मास्क की शिमला में बिक्री की जा रही है. जिला प्रशासन ने इसके लिए रेडक्रॉस के माध्यम से मास्क काउंटर लगा रखा है.
प्रशिक्षित कैदी डबल लेयर वाले मास्क तैयार कर रहे हैं. मास्क की कीमत मात्र 10 रुपये है. कंडा जेल के कैदियों को और अधिक मास्क तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है. यहां से इन मास्क को दूसरे स्थानों पर भी भेजा जाएगा.