दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया की सबसे बड़ी कालेश्वरम गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का हुआ उद्घाटन - kaleshwaram project

विश्व का सबसे बड़ा अभियंत्रण (इंजीनियरिंग) करिश्मा, सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उद्घाटन हो गया है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के सीएम मौजूद हैं तीनों राज्यों के सीएम ने एक साथ इस परियोजना का शुभारंभ किया.

कालेश्वरम परियोजना

By

Published : Jun 21, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 5:29 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी बहुस्तरीय लिफ्ट सिंचाई परियोजना कही जा रही कालेश्वरम परियोजना का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस बड़ी परियोजना का एक साथ उद्घाटन किया. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया.

उद्घाटन कार्यक्रम में तीनों सीएम व राज्यपाल.

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव बीते सप्ताह महाराष्ट्र के देवेन्द्र फडणवीस और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को परियोजना के शुभारंभ का न्यौता देने मुम्बई और विजयवाड़ा गए थे.राव शुक्रवार को शुभारंभ के लिये मेदिगद्दा बैराज पर पूजा किया. इसके बाद तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के गवर्नर की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया.

उद्घाटन कार्यक्रम में तीनों सीएम व राज्यपाल.

तेलंगाना की कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना दुनिया की सबसे अनूठी और अद्भुत परियोजना है. इसे इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना माना जा रहा है. इसके तहत गोदावरी नदी के पानी को 618 मीटर ऊपर तक ले जाया जाएगा. सात लिंक में यह योजना पूरी होगी. तेलंगाना गोदावरी नदी से आधा किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

केसीआर पूजा-पाठ करते हुए.

पानी को ऊंचाई तक ले जाने के लिए जमीन से करीब 330 मीटर नीचे बड़ा पंप स्टेशन बनाया गया है. इसकी क्षमता 139 मेगावाट है. यह दुनिया का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन है.

पूज-पाठ करते तीनों सीएम व राज्यपाल.

पढ़ें:कालेश्वरम प्रोजेक्टः इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना, अनूठी परियोजना के बारे में जानें सबकुछ

परियोजना पूरी हो जाने पर तेलंगाना में पानी की समस्या दूर हो सकेगी. पीने के पानी से लेकर सिंचाई और अलग-अलग उद्योगों को पानी मिल सकेगा. एक अनुमान के मुताबिक राज्य के 13 जिलों की 37 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई संभव हो सकेगी.

कालेश्वरम परियोजना

बता दें कि इस परियोजना से तेलंगाना के 13 जिलों के 18 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई के अलावा राज्य का पेयजल संकट दूर हो जाएगा. जबकि महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कई जिलों का भी जलसंकट दूर होगा.

Last Updated : Jun 21, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details