हैदराबाद: तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी बहुस्तरीय लिफ्ट सिंचाई परियोजना कही जा रही कालेश्वरम परियोजना का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस बड़ी परियोजना का एक साथ उद्घाटन किया. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया.
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव बीते सप्ताह महाराष्ट्र के देवेन्द्र फडणवीस और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को परियोजना के शुभारंभ का न्यौता देने मुम्बई और विजयवाड़ा गए थे.राव शुक्रवार को शुभारंभ के लिये मेदिगद्दा बैराज पर पूजा किया. इसके बाद तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के गवर्नर की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया.
तेलंगाना की कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना दुनिया की सबसे अनूठी और अद्भुत परियोजना है. इसे इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना माना जा रहा है. इसके तहत गोदावरी नदी के पानी को 618 मीटर ऊपर तक ले जाया जाएगा. सात लिंक में यह योजना पूरी होगी. तेलंगाना गोदावरी नदी से आधा किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.