भोपाल : सूबे की सियासत इन दिनों उपचुनाव के सियासी रंग में रंगी है. दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और जुबानी तीर चला रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है. विजयवर्गीय ने इन दोनों नेताओं को चुन्नू-मुन्न की जोड़ी बताया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुन्नू-मुन्न इतने कलाकार हैं कि, इनकी सभा में 2018 के विधानसभा में जब 100 लोगों की भीड़ नहीं आई, तो दोनों ने सिंधिया को वचन पत्र थमाया और किसानों को भरोसा दिया कि, कर्जमाफ होगा, लेकिन 8 महीने बाद भी कर्ज माफ नहीं किया गया, जब सिंधिया ने इसकी आवाज उठाई, तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने एक नहीं सुनी, लिहाज सिंधिया ने किसानों के पक्ष में फैसला लिया और बीजेपी के साथ आ गए.