दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, लंका पहुंचेगी भारतीय सेना - national news

हर साल होने वाले मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ये अभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित किया जाता है. इसके लिए भारतीय सेना श्रीलंका रवाना होने वाली है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 24, 2019, 10:48 AM IST

श्रीलंका/नई दिल्ली: भारतीय सेना और श्रीलंकाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास आयेजित किया जाने वाला है. इसके लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी श्रीलंका रवाना होने वाली है. इस अभ्यास का नाम मित्रा शक्ति दिया गया है.

बता दें, भारतीय सेना की टुकड़ी श्रीलंका की सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए 25 मार्च को देश से रवाना होगी. इसके लिए सेना अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है.

आपको बता दें, मित्र शक्ति एक सैन्य कूटनीति अभ्यास है. इसे हर साल भारतीय और श्रीलंकाई सेना के बीच आयोजित किया जाता है. इस साल यह 26 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीलंका में आयोजित किया जाने वाला है.

पढ़ें:मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने 192 लोगों को बचाया

इस संबंध में भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देना और दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों की संयुक्त अभ्यास की क्षमता को बढ़ाना है.

आपको बता दें, इस वर्ष भारतीय सेना ने अपनी पहली बटालियन बिहार रेजिमेंट (BATALIK) को इस अभ्यास में भेजने का फैसला किया है. इस दल का नेतृत्व BATALIK के कमांडिंग अधिकारी कर्नल पार्थसारथी रॉय (Col Parthasarathy Roy) करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details