दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरः आम लोगों को निशाना बनाने वाले दो आतंकियों की तस्वीरें जारी

जम्मू-कश्मीर में सोमवार से अब तक अतंकियों ने तीन आम लोगों को निशाना बनाया है. पहली घटना में एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं बुधवार को एक सेब कारोबारी और एक मजदूर को अतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों की तस्वीर जारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी फोटो

By

Published : Oct 17, 2019, 3:09 PM IST

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में बुधवार को आतंकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में पंजाब के एक सेब कारोबारी और छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. सोमवार से अब तक कुल तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है.

आपको बता दें कि इससे पहले शोपियां जिले में आतंकियों ने राजस्थान के ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसको लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में दो आतंकियों की फोटो के साथ पोस्टर जारी किए हैं. पुलिस का मानना है कि सईद नवीद और राहुल मागरे सेब कारोबारी और ट्रक चालक की हत्या में शामिल रहे हैं.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

आपको बता दें कि बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी मार गिराए थे.

ये हमले मोबाइल फोन पर 72 दिनों से लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद हुए हैं. भारत सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. इसके बाद से घाटी में प्रतिबंध लागू किए गए थे, जिनको चरण बद्ध तरीके से खत्म किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details