झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे घोषित हो गए हैं. झारखंड में भाजपा को 25, कांग्रेस-झामुमो गठबंधन को 47, एजेएसयू को दो, कम्यूनिस्ट पार्टी को एक, झारखंड विकास मोर्चा को तीन, एनसीपी एक और अन्य को दो सीटों पर जीत मिली है.
झारखंड में JMM+ की सरकार तय, भाजपा के हाथ से निकला एक और राज्य - reactions on election result
23:58 December 23
झारखंड चुनाव परिणाम घोषित
22:01 December 23
कांग्रेस गठबंधन को 39 सीटों पर जीत मिली
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन ने 39 सीटें जीत ली हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है.
19:55 December 23
सीएम रघुबर दास ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
चुनावी नतीजों में झामुमो को बहुमत मिलता दिख रहा है. नतीजों के बाद मुख्यमंत्री रघुबर दास रांची स्थित राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा.
18:36 December 23
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विस चुनाव में मिली हार स्वीकार की
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.'
17:06 December 23
मीडिया को हेमंत सोरेन ने किया संबोधित
जीत के बाद हेमंत सोरेन ने जनता का धन्यवाद किया, उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव का भी शुक्रिया किया. सोरेन ने कहा कि अब वे अपने सहयोगियों के साथ बात करेंगे, उसके बाद महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.
17:06 December 23
17:02 December 23
15:10 December 23
पल-पल बदल रहे चुनावी रूझान
झारखंड के चुनावी रुझान पल-पल बदल रहे हैं. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने फिर से बढ़त हासिल कर ली है. गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा पार कर 44 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं भाजपा 25 सीटों पर आगे चल रही है.
आजसू के खाते में 4 और जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त हासिल है. अन्य को भी 4 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
14:49 December 23
बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने क्या कहा जानें
14:48 December 23
शाहनवाज हुसैन ने बीजेपी के पिछड़ने पर क्या कुछ कहा, जानें
14:24 December 23
बाबू लाल मरांडी आगे
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी धनवर सीट से आगे चल रहे हैं. वह 18645 मतों से आगे हैं.
13:45 December 23
कांग्रेस सांसद राजेंद्र सिंह जीते, लंबोदर महतो विजयी हुए
झारखंड में कौन आगे और कौन पीछे- बेरमों से कांग्रेस सांसद राजेंद्र सिंह को जीत मिली है. वहीं गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो को जीत मिली है.
चंदनकियारी से बीजेपी की अमर कुमारी बाउरी जीती हैं. बीजेपी के मिशिर कुजर पीछे चल रहे हैं. गुमला से जेएमएम के भूषण तिर्की पीछे चल रहे हैं.
13:34 December 23
कौन आगे और कौन पीछे, अपडेट
जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय आगे चल रहे हैं और वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमत्री रघुवर दास पीछे चल रहे हैं. वहीं आजसू पार्टी से सुदेश महतो सिल्ली सीट पर 10400 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं जेएमएम की सीमा देवी संघर्ष कर रही हैं.
रुझानों के बाद दिल्ली से रांची तक कांग्रेस-जेएमएम खेमे में जश्न का माहौल है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़े गए और हेमंत सोरेन के घर के बाहर भी कार्यकर्ता जुटे हैं.
समर्थकों को भरोसा है कि हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
13:06 December 23
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा, जानें
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अभी कोई भी कयास लगाना जल्दबाजी होगी. संख्या स्थिर होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. चुनाव परिणाम आने से पहले कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है. बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है हां, यह मानते हैं कि सीटें परिणाम के अनुकूल नहीं मिल पाए.
12:19 December 23
अर्जुन मुंडा बोले- नतीजा BJP के पक्ष में आएगा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अभी वोटों की गिनती जारी रहेगी, अभी तो ऊपर नीचे चलता रहेगा लेकिन आखिरी में बीजेपी के पक्ष में नतीजे रहेंगे, , जनता पर हम लोगों को विश्वास है. अभी प्रारंभिक स्टेज है इसलिए नतीजों में ऊपर नीचे होता रहता है.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार बीजेपी ने बढ़िया से किया, जनता तक हम लोग गए हैं, उसका अच्छा परिणाम मिलेगा, अभी की स्थिति देखकर यह कहना कि बीजेपी चुनाव हार गई यह गलत है, कई जगह पर 100 और 200 वोट से आगे पीछे पार्टियां हैं.
उनसे जब यह पूछा गया कि अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है लेकिन बहुमत से दूर रहती है तो क्या सरकार बनाने के लिए आजसू और jvm की मदद ली जाएगी इस पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि फाइनल रिजल्ट आने दीजिए उसके बाद इस पर कुछ टिप्पणी करूंगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार बीजेपी ने बढ़िया से किया, जनता तक हम लोग गए हैं, उसका अच्छा परिणाम मिलेगा, अभी की स्थिति देखकर यह कहना कि बीजेपी चुनाव हार गई यह गलत है, कई जगह पर 100 और 200 वोट से आगे पीछे पार्टियां हैं.
उनसे जब यह पूछा गया कि अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है लेकिन बहुमत से दूर रहती है तो क्या सरकार बनाने के लिए आजसू और jvm की मदद ली जाएगी इस पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि फाइनल रिजल्ट आने दीजिए उसके बाद इस पर कुछ टिप्पणी करूंगा.
11:40 December 23
कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल, बीजेपी पिछड़ रही
झारखंड में झामूमो + कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. दूसरी तरफ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है. कांग्रेस के पार्टी समर्थकों ने अभी से जीत की जश्न में डूब गए हैं.
झारखंड में जेएमएम की बात करें तो यहां वह खुद अकेले 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं उसके सहयोगी दल कांग्रेस और आरजेडी 13 और पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है और 10 सीटों पर पीछे चल रही है. वहीं आजसू 06 सीटों पर जेवीएम 04 और अन्य 03 सीटों पर आगे चल रही है.
10:41 December 23
शुरूआती रूझानों में झामूमो-गठबंधन आगे, पार्टी में खुशी की लहर
कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पार्टी झामूमो शुरूआती रूझानों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यहां झामूमो-गठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 26, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) 5, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं. ताजा रुझानो में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. बीजेपी और जेएमएम गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है. हालांकि किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.
कयास अब ये लगाए जा रहे हैं कि जब किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आजसू औ जेवीएम जैसे छोटी पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था.
भाजपा ने राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं. हालांकि अब उसे राज्य में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि वह एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन शुरूआती रूझानों में आगे चल रही है.
10:14 December 23
JMM गठबंधन 41 सीटों पर आगे
झारखंड में मतगणना जारी है और ताजा रूझानों में झामूमो गठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में देखा जाए तो रूझानों में लगातार उलटफेर हो रहा है. बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AJSU 2 सीटों पर, जेवीएम 4 सीटों पर और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रही है.
शुरूआती रूझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)- गठबंधन को बढ़त मिलती देख पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है. झारखंड में जेएमएम गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुछ ही समय में तस्वीरें साफ हो जाएंगी. जमशेदपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रहा है.
09:14 December 23
बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त, झामुमो गठबंधन 36 सीटों पर आगे
09:14 December 23
दुमका के मतगणना केंद्र पर गिने जा रहे हैं वोट
09:13 December 23
AJSU प्रत्याशी प्रदीप कुमार बालमुचू की प्रतिक्रिया
08:56 December 23
जमशेदपुर पूर्वी सीट के प्रत्याशी सरयू राय की प्रतिक्रिया, सीएम रघुवर के खिलाफ खड़ा है चुनाव
08:49 December 23
63 सीटों के रूझान में बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त
08:30 December 23
मतगणना पर अधिकारियों ने दी जानकारी
08:26 December 23
प्रत्याशियों ने जीत का भरोसा जताया
08:18 December 23
शुरुआती रूझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को बढ़त
08:03 December 23
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू
08:03 December 23
प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया
07:51 December 23
कोडरमा से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
07:48 December 23
देवघर से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
07:42 December 23
रांची से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
07:31 December 23
दुमका से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
07:20 December 23
रघुवर दास और हेमंत सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला
मतगणना के दिन जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें रही. मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया.
अन्य महत्वपूर्ण सीटें हैं-दुमका और बरेट, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं.
06:59 December 23
Jharkhand Result Live
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक वोटिंग कराई गई थी. मतदान पांच चरणों में संपन्न कराए गए थे.
24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हुई. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.
निर्वाचन आयोग ने सभी जिला मुख्यालयों में इस बाबत इंतजाम कर लिए हैं.