इस मामले पर कश्मीर सेंट्रल के डीआई वी के बिर्दी ने कहा कि आतंकवादियों के पास से जिस तरह विस्फोटक समान बरामद हुए हैं, उसको देखकर यह जाहिर हो रहा है कि उनके मंसूब नेक नहीं थे और वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे, आगे की योजना का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, जैश के पांच आतंकी गिरफ्तार
19:03 January 16
आतंकवादियों के मंसूबे नेक नहीं थे : डीआईजी वीके बिर्दी
17:07 January 16
JK में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
श्रीनगर : श्रीनगर पुलिस ने जैश-ए मोहम्मद आतंकी मॉडयूल का भंडाफोड़ किया है. पांच आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी गणतंत्र दिवस अवसर पर को आतंकी हमले की योजना बना रहे थे.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों को श्रीनगर के हजबल इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक समान भी बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम हजरतबल के पास इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आतंकी श्रीनगर में 26 जनवरी के अवसर पर आईईडी हमले की साजिश रच रहे थे. इन आतंकियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूकी गोजरी और नसीर अहमद मीर शामिल है.