बेंगलुरु: कर्नाटक में गठबंधन सरकार पर मंडराते खतरे के बीच मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेहद करीबी मंत्री ने गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
मुरलीधर राव (भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव) फाइल फोटो. खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेहद करीबी मंत्री सारा महेश ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव मुरलीधर राव से मुलाकात की है. हालांकि, दोनों ही पक्षों का कहना है कि इस मुलाकात में कुछ खास नहीं है, लेकिन इसने अटकलों का बाजार जरूर गर्म कर दिया है.
यहां तक कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी इसे 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया है. उनका कहना है कि तमाम अस्थिरता के बीच भी कांग्रेस-जद(एस) सरकार मजबूत बनी हुई है.
गठबंधन के 10 बागी विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार से मुलाकात और उन्हें ताजा इस्तीफे सौंपने की खबर के तुरंत बाद टीवी चैनलों पर राज्य के पर्यटन मंत्री सा. रा. महेश और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव तथा के.एस. ईश्वरप्पा के बीच मुलाकात की खबरें आने लगीं.
पढ़ें:Karnataka Updates: राजनीतिक अस्थिरता के बीच विधानसभा का सत्र आज से
इस मुलाकात और उससे जुड़ी खबरों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए जद(एस) और भाजपा के बीच गठबंधन के रास्ते तलाशने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है.