दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए एनआईटी कैंपस बनाने का प्रस्ताव पास : प्रकाश जावेड़कर

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मंजूरी दे दी. कंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने इस बारे में जानकारी साझा की.

प्रकाश जावेड़कर
प्रकाश जावेड़कर

By

Published : Jan 22, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:08 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने आर्थिक सुस्ती से जुड़े सवालों पर बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर निराशावादी बनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी की बुनियाद मजबूत है और आगामी बजट में कार्य योजना पर जोर रहेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावडेकर का यह बयान आगामी बजट के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है.

हाल ही में सरकार की ओर से जारी पहले अनुमान में चालू वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ के पांच फीसद रहने की संभावना जतायी गई है . वहीं, दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.5 फीसद पर रह गई. यह छह वर्ष से भी अधिक समय का न्यूनतम स्तर है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 NIT के स्थाई परिसर बनवाने के लिए 4,371.90 करोड़ की अनुमानित लागत को मंजूरी दे दी है. ये संस्थान अरुणाचल, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, पुडुचेरी और दिल्ली में बनवाए जाएंगे.

जानकारी देते जावड़ेकर

उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव के विलय के मद्देनजर माल और सेवा कर (GST), मूल्य वर्धित कर (VAT)और उत्पाद कर (Excise Duty) से संबंधित अधिनियमों में संशोधन / विस्तार / निरस्त को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने कहा कि दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव की राजधानी दमन होगी.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि एनआईटी की स्थापना 2009 में हुई थी. एकेडमिक ईयर 2010-2011 में इनका संचालन बेहद सीमित स्थान और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ शुरू हुआ। इसी तर्ज पर इन कैंपसों का संचालन 31 मार्च 2022 से शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details