नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने आर्थिक सुस्ती से जुड़े सवालों पर बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर निराशावादी बनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी की बुनियाद मजबूत है और आगामी बजट में कार्य योजना पर जोर रहेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावडेकर का यह बयान आगामी बजट के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है.
हाल ही में सरकार की ओर से जारी पहले अनुमान में चालू वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ के पांच फीसद रहने की संभावना जतायी गई है . वहीं, दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.5 फीसद पर रह गई. यह छह वर्ष से भी अधिक समय का न्यूनतम स्तर है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 NIT के स्थाई परिसर बनवाने के लिए 4,371.90 करोड़ की अनुमानित लागत को मंजूरी दे दी है. ये संस्थान अरुणाचल, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, पुडुचेरी और दिल्ली में बनवाए जाएंगे.