दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय के बयान पर जावड़ेकर बोले , उन्हें तो कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती - दिग्विजय के बयान पर जावड़ेकर बोले

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भगवा वस्त्र संबंधित बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चुटकी ली है. यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने भी सिंह के बयान का समर्थन नहीं किया. इसके इलावा जावड़ेकर ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह ठीक भी बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Sep 19, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:17 AM IST

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी दिग्विजय सिंह को गंभीरता से नहीं लेती है. आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा था कि भगवा पहनने वाले लोग बलात्कार कर रहे हैं.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'अब कांग्रेस पार्टी भी उन्हें बहुत महत्व नहीं देती है, फिर प्रतिक्रिया देने की क्या आवश्यकता है? हमने मुंबई हमलों के बाद उनकी मानसिकता को देखा है, तब से वह इसी तरह के बयान दे रहे हैं.'

प्रेस वार्ता के दौरान प्रकाश जावड़ेकर

कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा, 'पार्टी यह नहीं मानती है कि अपराधियों के कृत्य उनके कपड़ों के प्रकार से प्रभावित होते हैं. अपराधी, अपराधी हैं और उन्हें केवल उसी दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए.'

पढ़ें-दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस की सफाई- रंग से अपराध तय नहीं होता

वहीं देश में आए आर्थिक संकट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने यह दावा किया कि देश में कोई आर्थिक संकट नहीं है. उन्होंने कहा, 'सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी उपाय कर रही है. मैं इस बात को साफ करना चाहता हूं कि अर्थव्यवस्था के मूल तत्व मजबूत हैं. कोई संकट नहीं है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने कुछ प्रतिक्रियाएं दी हैं और हम उन सभी मसलों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.'

कांग्रेस ने देश में आर्थिक मंदी के बावजूद 'हाउडी मोदी' मनाने के लिए सरकार पर हमला किया है.

इसका जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह लोकप्रियता हासिल करने का अवसर नहीं मिला लिहाजा वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

अपको बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जा रहे हैं, जहां पर वह हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details