नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हिंसक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. जावड़ेकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर टिप्पणी कर रहे थे.
जावड़ेकर ने कहा कि 'दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर में नागरिकता संशोधन कानून पर गलत सूचना फैलाकर जो माहौल बनाया गया, और संपत्ति को जो नुकसान हुआ, उसके लिए कांग्रेस और AAP जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
प्रकाश जावड़ेकर का प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी ओर ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में पी चिदंबरम ने कहा है कि दिल्ली में सीएए के विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी भी शामिल रही है.
बता दें कि दिल्ली में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी सूबे में विकास के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. केंद्रीय मंत्री व दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का झूठ बताती रहेगी. दूसरा अराजक बनाम राष्ट्रवाद के बीच लड़ाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का मुद्दा सिर्फ विकास रहेगा.
उन्होंने प्रेसवार्ता में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने के बाद दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी को जिम्मेवार ठहराया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हिंसा पर चुप हैं, उसे उकसाने का काम करते हैं.
दिल्ली जैसे शांत शहर में नागरिकता कानून पर जानबुझ कर अल्पसंख्यक समुदायों को भ्रमित किया गया उसके लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है.