दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे चीन - रवीश कुमार

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज चीन के लिये रवाना होंगे. अपनी तीन दिवसीय यात्रा में वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (सौ. @ANI)

By

Published : Aug 11, 2019, 8:19 AM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने चीन को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर11 अगस्त से पड़ोसी देश की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे.

इस दौरान भारत-चीन उच्च स्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह बैठक 12 अगस्त को होगी जिसमें जयशंकर के साथ सह अध्यक्षता उनके चीनी समकक्ष वांग यी करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'चीन हमारा एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और उसके साथ द्विपक्षीय संबंध सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिये कई चैनल हैं.'

पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि हमारे विदेश मंत्री 11 अगस्त को चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. ऐसी उम्मीद की जाती है कि इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.

एस जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर में भारत में होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है. विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है.

भारत..चीन के बीच उच्च स्तरीय शिखर बैठक दोनों देशों के बीच पर्यटन, कला, फिल्म, मीडिया, संस्कृति, खेल जैसे माध्यमों से लोगों के बीच आदान प्रदान को बढ़ावा देना है.

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने पर भी चर्चा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details