दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चों को जन्म, एक की मौत - राजस्थान में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

जयपुर की एक महिला ने एक साथ पांच पांच बच्चों को जन्म दिया है. इनमें से एक बच्चें की मौत हो गई है जबकि अन्य बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जन्म के बाद पांचों बच्चे

By

Published : Oct 12, 2019, 9:15 PM IST

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में सांगानेर की रहने वाली 25 वर्षीया रुखसाना ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. रुखसाना ने शनिवार सुबह ही तीन लड़के और दो लड़कियों को जन्म दिया है. इनमें से एक बच्चा मृत पैदा हुआ.

अस्पताल अधीक्षक लता राजोरिया ने बताया कि जच्चा स्वस्थ है, लेकिन बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ है, इसलिए उनका वजन कम है. इनमें एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

डॉक्टर राजोरिया के अनुसार आम तौर पर 9 महीने में पैदा होने वाले बच्चों का औसत वजन 2.5 किलोग्राम के आसपास होता है. लेकिन रुखसाना का प्रसव 7 महीने में ही हो गया है. इससे सभी बच्चों का वजन 1.2 किलोग्राम से 1.5 किलोग्राम के बीच में है. फिलहाल चारों बच्चों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और चिकित्सक बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

जयपुर में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

डॉ राजोरिया ने बताया कि महिला जनाना अस्पताल में ही चेकअप करा रही थी और सोनोग्राफी में पहले ही साफ हो गया था कि उसे पांच बच्चे होने वाले हैं. रुखसाना की ये तीसरी डेलिवरी थी. इससे पहले दो बार रुखसाना का गर्भपात हुआ था. लेकिन इस बार कुदरत का करिश्मा ऐसा था कि रुखसाना को पांच बच्चों की खुशियां मिलीं. हालांकि एक बच्चा जीवित नहीं रह सका.

पढ़ेंःअभिनेत्री पायल रोहतगी पर मामला दर्ज, नेहरु-इंदिरा पर की अभद्र टिप्पणी

डॉ राजोरिया ने बताया कि मल्टीपल प्रेगनेंसी बहुत चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें यूट्रस बहुत ज्यादा फैल जाता है और सिकुड़ नहीं पाता है. जिससे अधिक रक्तस्त्राव होने का खतरा रहता है. लेकिन अस्पताल की टीम ने बहुत सहजता से कार्य किया. इससे महिला बिल्कुल स्वस्थ्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details