नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने 27 दिनों के भीतर एक दूसरे बड़े पर्वतारोहण अभियान में उत्तराखंड में 21,615 फीट ऊंची गंगोत्री-2 चोटी पर चढ़ने में सफलता हासिल की है. गंगोत्री-2 शिखर को चढ़ाई करने के लिए भारत में तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण चोटियों में से एक माना जाता है, जहां भारतीय शूरवीरों ने कोरोना काल में तिरंगा लहराया.
बर्फ से ढकी यह चोटी उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित है. अर्धसैनिक बल ने कहा कि क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी देहरादून के पर्वतारोहण अभियान के नौ सदस्यों का दल 26 सितंबर को सफलतापूर्वक बर्फ से लदी इस चोटी के शिखर पर पहुंचा. टीम ने नौ सितंबर को उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की थी. इससे पहले 31 अगस्त 2020 को आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश के लियो परगिल चोटी को छुआ था. सुरक्षा बल ने कोविड-19 के समय में इस तरह का दूसरे बड़े अभियान को सफलापूर्वक पूरा करने का रिकॉर्ड कायम किया है.
आईटीबीपी गृह मंत्रालय के तहत काम करता है और इसके जवान दुर्गम चोटियों पर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. यह सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में से एक है. सुरक्षा बल के ऊपर भारत-चीन सीमा के 3,488 किलोमीटर के दायरे की रखवाली की जिम्मेदारी है.