दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : मयूरभंज के जुड़वा बच्चों को इतावली जोड़े ने लिया गोद

ओडिशा के मयूरभंज जिले के जुड़वा बच्चों आयुष और पीयूष को एक इतालवी जोड़े ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई से गोद ले लिया है. अब दोनों भाइयों की परवरिश इटली में होगी.

जुड़वा बच्चों को इतावली जोड़े ने लिया गोद
जुड़वा बच्चों को इतावली जोड़े ने लिया गोद

By

Published : Dec 20, 2020, 5:16 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा के मयूरभंज में रहने वाले जुड़वा बच्चों आयुष और पीयूष को एक इतालवी जोड़े ने मयूरभंज जिला बाल संरक्षण इकाई से गोद ले लिया है. तीन साल के जुड़वा बच्चे आयुष और पीयूष लावारिस हालत में पाए गए थे.

इसके बाद उन्हें मयूरभंज में शिशु मंगल समिति भेज दिया गया और बाद में दोनों को रसगोबिंदपुर के साई कन्या आश्रम बाल निकेतन में रखा गया. तब से दोनों बच्चे यहीं आश्रम में हैं.

जुड़वा बच्चों को इतावली जोड़े ने लिया गोद

इस दौरान उनका पालन पोषण यहीं हुआ और यहीं उनको शिक्षा दी गई. फिलहाल कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद इतालवी दंपती ने दोनों जुड़वा भाइयों को गोद ले लिया है और अब वे इटली में रहेंगे और वहीं उनकी परवरिश होगी.

पढ़ें-जानें, क्यों 20 वर्षीय युवती ने सबकुछ छोड़ चुना त्याग का पथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details