नई दिल्ली: आयकर विभाग ने एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके लाभार्थियों के दिल्ली-हरियाणा समेत 42 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषण बरामाद हुए हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जानकारी दी कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 अलग-अलग ठिकानों पर छोपे पड़े.
बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि छापे में एंट्री ऑपरेटरों, बिचौलियों, नकदी के संचालकों, लाभार्थियों, कंपनियों और उनके पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं. सीबीडीटी ने बताया कि अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक प्रविष्टियों के साक्ष्यों को जब्त किया गया है.