दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग ने कर्नाटक CM, उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

आयकर विभाग ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, कई मंत्रियों सहित इन्होंने 28 मार्च को आयकर कार्यालय के पास प्रदर्शन किया था. साथ ही आरोप लगाया था कि विपक्ष को डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 10, 2019, 7:54 AM IST


बेंगलुरु: आयकर विभाग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि आयकर अधिकारियों को डराने-धमकाने और उनके कार्य में बाधा डालने को लेकर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर तथा उनके कई अन्य मंत्रिमंडल सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह जानकारी मंगलवार को सूत्रों ने दी.

मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य के कई अन्य मंत्रियों तथा उनके समर्थकों ने 28 मार्च को आयकर कार्यालय के पास प्रदर्शन किया था और केंद्र पर आरोप लगाया था कि विपक्ष को डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रदर्शन तब किया गया जब राज्य में आयकर छापेमारी की जा रही थी.

आयकर विभाग ने यह पत्र पांच अप्रैल को लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details