दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में ISRO खोलेगा आधुनिक लैब, पंतनगर विश्वविद्यालय का हुआ चुनाव - ISRO और के बीच हुआ करार

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित करेगा. प्रयोगशाला स्थापित करने को लेकर दोनों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किया गया है. इस समझौते के बाद से दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों को हिमालय के अध्ययन में मदद मिलेगी. जानें पूरा विवरण

पंतनगर विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 30, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:03 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड कृषि के क्षेत्र के अलावा अब स्पेस टेक्नोलॉजी में भी प्रयोग किया जाएगा. इसको लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर साइन किया गया. अब कृषि वैज्ञानिक अपने क्षेत्र में शोध के लिए स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे हैं.

इसरो सिर्फ चांद और मंगल पर ही सैटेलाइट नहीं छोड़ता. बल्कि समाज की भलाई के लिए भी काम करता है. इसरो के वैज्ञानिक अब जल्द ही कृषि वैज्ञानिकों के साथ शोध करते हुए दिखाई देंगे. वैज्ञानिक इसे कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं.

24 अगस्त को हुए करार के अनुसार दोनों ही संस्थान के वैज्ञानिक अपनी-अपनी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. कृषि वैज्ञानिकों को शोध के दौरान किसी भी तरह की सैटलाइट सहायता में इसरो उनकी पूरी मदद करेगा.

पंतनगर विश्वविद्यालय में एक आधुनिक लैब खोलेगा ISRO

यही नहीं पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में शोध कर रहे छात्र और छात्राओं को इसरो के वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा. इसके साथ-साथ इसरो के वैज्ञानिक अगर किसी भी फील्ड में पीएचडी करना चाहते है तो वह पंतनगर विश्वविद्यालय में विशेष प्रतिभागी बनकर कर सकते है. इस दौरान उनके शोध कार्य भी चलते रहेंगे.

पढ़ें- PM मोदी ने किया इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन, भूटान को मिलेगा लाभ

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजीत नैन ने बताया कि इसरो और पंतनगर विश्वविद्यालय के बीच एक करार हुआ है. जल्द ही खेती के लिए स्पेस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा. दोनों ही संस्थानों के वैज्ञानिक कृषि के क्षेत्र में नए-नए शोध कार्यों को अंजाम देंगे. जिससे कृषि के क्षेत्र में काफी हद तक सुधार किए जा सकते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details