दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RISAT-2B सैटेलाइट लॉन्च, सीमा सुरक्षा और घुसपैठ रोकने में मिलेगी मदद

RISAT-2B की मदद से अंतरिक्ष से जमीन की तस्वीरें आसानी से ली जा सकती हैं. ये सैटेलाइट खुफिया निगरानी, आपदा प्रबंधन सहयोग में बड़ी मदद करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

RISAT-2B सैटेलाइट हुआ लॉन्च

By

Published : May 22, 2019, 7:55 AM IST

Updated : May 22, 2019, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV C46 लॉन्च किया है. PSLV C46 ने RISAT-2B को लो अर्थ ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित किया. यह सैटेलाइट खुफिया निगरानी, आपदा प्रबंधन सहयोग, कृषि और वन जैसे क्षेत्रों में मदद करेगा.

RISAT-2B सैटेलाइट का सफलतापूर्वक लॉन्च

बता दें, इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह साढ़े 5 बजे लॉन्च किया गया है.

ISRO ने लॉन्च किया PSLV C46

गौरतलब है, RISAT-2B सैटेलाइट का इस्तेमाल किसी भी तरह के मौसम में रणनीतिक निगरानियों, टोही गतिविधियों और आपदा प्रबंधन में किया जा सकेगा.

RISAT-2B सैटेलाइट हुआ लॉन्च. (सौ. @DDNewsLive)

पढ़ें:चंद्रयान- 2 पर होंगे 13 पेलोड: ISRO

इसके साथ ही RISAT-2B सैटेलाइट के साथ एक सिंथेटिक अपर्चर रडार (SAR) इमेजर भी भेजा गया है, जोकि निरंतर संचार सेवाओं में मदद करेगा.

RISAT-2B सैटेलाइट सफलतापूर्वक स्थापित

आपको बता दें, इस सैटेलाइट की मदद से अंतरिक्ष से जमीन पर तीन फीट की ऊंचाई तक की तस्वीरें आसानी से ली जा सकती हैं. साथ ही साथ ये प्राकृतिक आपदाओं में भी मदद करेगा. इस संबंध में ISRO चेयरमैन के. सिवन ने खुशी जताते हुए सहयोगियों को बधाई दी.

Last Updated : May 22, 2019, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details