दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

3 तलाक पर कानून बनाने के लिए जंग की शुरुआत करने वाली इशरत ने साझा की अपनी राय - तीन तलाक कानून पर इशऱत जहां

तीन तलाक पर कानून बनने के बाद इशरत जहां ने पीएम मोदी और कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कानून बनने से मुस्लिम समाज से तीन तलाक जैसी कुरीति पर अंकुश लगेगा.

ईटीवी भारत से बात करती इशरत जहां

By

Published : Aug 1, 2019, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: तीन तलाक के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाली मुस्लिम महिला इशरत जहां ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बन जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद कहा है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए इशरत ने कहा कि तलाक है और रहेगा, लेकिन इसका तरीका जो पहले था वो सही नहीं था और अब इस पर अंकुश लगेगी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में जो कुप्रथा चल रही थी उस पर इस कानून से रोक लगेगी.

तीन तलाक का विरोध करने वालों से इशरत ने कहा है कि जो लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि तीन साल की कैद का प्रावधान इसमें रखा गया है. उन्हें यह सोचना चाहिए कि लोग ऐसी गलती ही क्यों करें कि उन्हें तीन साल की जेल हो.

ईटीवी भारत से बात करती इशरत जहां
इशरत ने तीन तलाक कानून बनाने पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को बधाई दी.

पढ़ें- तीन तलाक बिल : कांग्रेस बोली- अन्य दलों ने वॉकऑउट कर BJP की मदद की

उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की गरिमा और मान सम्मान के लिए जिस तरह से रविशंकर प्रसाद ने संसद में जंग लड़ी उसके लिए उनको धन्यवाद. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को भी तीन तलाक कानून बनाने पर बधाई दी.

बता दें कि इशरत जहां को ग्यारह साल की शादी के बाद उनके पति ने 2015 में दुबई से एसएमएस के माध्यम से तलाक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details