दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भारत में कोरोना महामारी का अन्य देशों की तुलना में ज्यादा असर नहीं'

इस समय पूरा विश्व कोरोना के संकट काल से गुजर रहा है. ईटीवी भारत ने डब्ल्यूएचओ में करीब 12 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके स्वास्थ्य और तकनीकी विशेषज्ञ अटल खंडेलवाल से इस महामारी को लेकर खास बातचीत की. आइए जानते हैं उनका क्या कहना है...

atal khandelwal
अटल खंडेलवाल से साक्षात्कार

By

Published : Apr 26, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर : पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण काल से गुजर रहा है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है. इसके चलते संकट की ये घड़ी कब तक जारी रहेगी और पुराने अनुभव के आधार पर इसका क्या समाधान हो सकता है, सब इसी खोज में जुटे हैं. इसके लिए डब्ल्यूएचओ में करीब 12 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले जयपुर निवासी स्वास्थ्य और तकनीकी विशेषज्ञ अटल खंडेलवाल से इस महामारी को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

अटल खंडेलवाल ने इस बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस की सबसे बड़ी शक्ति लंबे समय तक विभिन्न परिस्थितियों में उस वायरस का एक्टिव रहना है और यही लंबी अवधि आम जनजीवन पर भारी पड़ रही है. इस प्रकार की महामारी हर 100 साल में एक बार जरूर आती है. बस उसका प्रकार और असर अलग-अलग होता है.

WHO के पूर्व कर्मचारी अटल खंडेलवाल से ईटीवी भारत की खास बातचीत

इस दौरान खंडेलवाल ने पूर्व में यूरोप में आई ब्लैक डेथ (प्लेग) नामक महामारी संक्रमण का भी उदाहरण देते हुए कहा कि इसके चलते एक तिहाई आबादी खत्म हो गई थी. अटल के अनुसार तब भी करीब तीन साल तक यूरोप के लोगों को इस महामारी से जूझना पड़ा था. खंडेलवाल के अनुसार बीते 300 सालों में विश्व में तीन बड़ी महामारी आई है, इससे विश्व के अलग-अलग देशों को जूझना पड़ा है.

पढ़ें- जयपुरः होम शेल्टर में रोजेदारों के लिए किया गया इफ्तार का इंतजाम

भारत के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक
खंडेलवाल का कहना है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना वायरस का ज्यादा घातक असर होने की संभावना कम ही है. उसके पीछे खंडेलवाल ने दो प्रमुख कारण बताए. सबसे महत्वपूर्ण कारण भारत में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होना बताया है. उनका मानना है कि भारत में अब तक इस महामारी से लोगों की मौत से आंकड़ों को देखा जाए तो वह विश्व के अन्य देशों की तुलना में महज दो से ढाई प्रतिशत है, जो कि बेहद कम है. ऐसी स्थिति में उन्होंने अपने अनुभव से कहा कि भारत में यह महामारी अन्य देशों की तुलना में ज्यादा असर नहीं डालेगी.

कोरोना का इन तीन स्थितियों में हो सकता समाधान
डब्ल्यूएचओ में डाटा एनालिसिस और आईटी विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके अटल खंडेलवाल का मानना है कि मौजूदा कोरोना वायरस के संकट का समाधान 3 बातों पर निर्भर करता है, जिसमें सबसे प्रमुख 'सोशल डिस्टेंसिंग' है. अटल के अनुसार या तो इस वायरस का वैक्सिनेशन आए, ताकि उसके जरिए इससे आमजन का बचाव हो सके. दूसरी स्थिति में जब तक वायरस नहीं बनता, तब तक सब सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खुद को सुरक्षित रखें और जब वैक्सीन बन जाए, तब एक नॉर्मल जीवन शुरू हो पाए. तीसरी स्थिति वह है, जब इस महामारी के संक्रमण से 60 से 70 फीसदी आबादी वापस अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के जरिए रिकवर हो जाए, तब मौजूदा हालातों में स्वत: ही यह महामारी पूरी तरह से समाप्त होने की स्थिति में पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details