दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान से चंड़ीगढ़ पहुंचा अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन, जानें खासियत

पाकिस्तान से चलकर 11 अगस्त को नगर कीर्तन चंडीगढ़ पहुंच गया. इस दौरान नगर कीर्तन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर जमा हो गई. मोहाली के गुरुद्वारे में इसका स्वागत किया गया. इसकी जानकारी लोगों को घर बैठे ही मिल रही है. जानें पूरा विवरण

अंतरराष्ट्रीय कीर्तन में उमड़ी भक्तों की भीड़

By

Published : Aug 12, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:15 PM IST

चंडीगढ़: पाकिस्तान से चलकर 11 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन चंडीगढ़ पहुंच गया. इस खास मौके पर काफी संख्या में संगत नगर कीर्तन के दर्शन करने शहर में पहुंचे. मोहाली के गुरुद्वारा में नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत किया गया.

जीपीआरएस सिस्टम से जुड़ा है नगर कीर्तन
नगर कीर्तन जीपीआरएस सिस्टम से जुड़ा है और वेब एप से नगर कीर्तन की पूरी जानकारी मिल सकेगी. ये जीपीआरएस सिस्टम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप जिस बस में रखा है, उसमें लगाया गया है. ट्रैकिंग सिस्टम को लगाने का उद्देश्य है कि लोगों को इस नगर कीर्तन की जानकारी घर बैठे ही मिल सके.

चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

GPS के रास्ते नगर कीर्तन ने चंडीगढ़ में प्रवेश किया
गुरूद्वारा अंब साहिब से चल कर जीपीएस से होते हुए नगर कीर्तन ने चंडीगढ़ में प्रवेश किया. उसके बाद चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों से गुजरते हुए सेक्टर-17 में पहुंचा. वहां पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया. चंडीगढ़ के बाद नगर कीर्तन नाडा साहिब के लिए रवाना होगा और वहां से हरियाणा में प्रवेश करेगा.

पढ़ेंःप. बंगाल: 'दुर्गा पूजा आयोजकों' को टैक्स नोटिस, मोदी सरकार पर भड़कीं ममता

नगर कीर्तन कमेटी के सदस्य तोता सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन अपने तय समय से काफी पीछे चल रहा है, क्योंकि रास्ते में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नगर कीर्तन के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और नगर कीर्तन में शामिल भी हो रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details