नई दिल्ली : वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने आज लगातार दूसरे दिन शाहीन बाग केप्रदर्शनकारियों से बातचीत की.संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए कहा कि शाहीन बाग का यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि हम इस देश में एक दूसरे के साथ रह रहे हैं एक दूसरे का साथ देने के लिए न कि एक दूसरे को परेशान करने के लिए.
वहीं वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने लोगों से बात करते हुए कहा कि वह मीडिया की गैरमौजूदगी में लोगों से बात करेंगी और उन्होंने मीडिया के लोगों को वहां से जाने के लिए कहा.