नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी-अफगानी आतंकवादी 'जाकी' की एक तस्वीर जारी की है , माना जा रहा है कि वह आतंक पैदा करने के मकसद के साथ भारत में घुसा है.
हाल ही में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी भी संभावित आतंकी हमलों के बारे में पता चलने से केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं.
बता दें कि अफगान पासपोर्ट पर देश में एक साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,दिल्ली और कर्नाटक में विशेष रुप से अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें:पी चिदंबरम से जुड़े मामले की ये है पूरी कहानी...
IB के सूत्रों ने बताया है कि समूह के संदिग्ध लीडर की तस्वीर सभी राज्य पुलिस मुख्यालय को जारी की गई है. माना जा रहा है कि समूह का संदिग्ध लीडर 'जाकि' अफगानिस्तान के कुनार क्षेत्र का है और उसकी पाकिस्तान में होने की आशंका है.
साथ ही अफगानी आबादी वाले इलाकों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.
सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने गृह मंत्री अमित शाह को किसी भी संभावित आतंकी हमले को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी है.