दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार : जानें कोरोना के आतंक के साए में कैसा है हरकी पैड़ी का माहौल, रह जाएंगे अचंभित

एक तरफ जहां कोरोना के कहर के चलते लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विश्वविख्यात हरकी पैड़ी पर मां गंगा के तट पर नजारा कुछ और ही है. हरकी पैड़ी पर रोजाना होने वाली गंगा आरती में पहले की तरह ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

inspite-of-terror-of-corona-virus-har-ki-paudi-of-haridwar-is-thronged-by-devotees
कोरोना वायरस से साए के बीच बड़ी संख्या में हरकी पौड़ी पहुंचे श्रद्धालु

By

Published : Mar 17, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 5:31 PM IST

हरिद्वार : एक तरफ जहां कोरोना के कहर के चलते लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे हैं. सरकार ने अपने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है. वहीं विश्वविख्यात हरकी पैड़ी पर मां गंगा के तट का नजारा कुछ और ही है. हर की पैड़ी में रोजाना होने वाली गंगा आरती में पहले की तरह ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को कोरोना का कोई भय नहीं है, बल्कि उन्हें विश्वास है कि गंगा की आरती और पूजा करने से कोरोना खत्म हो जाएगा. हजारों की भीड़ में केवल कुछ ही श्रद्धालु मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पूर्णागिरि मेले पर कोरोना का साया, मेला अग्रिम आदेश तक स्थगित
वहीं गंगा आरती का आयोजन कराने वाली संस्था श्री गंगा सभा सभी से गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाती रही है, मगर कोरोना का प्रकोप शुरू होने के बाद से गंगा सभा दिन में कई बार और गंगा आरती से पूर्व नियमित रूप से श्रद्धालुओं को कोरोना से भयभीत नहीं होने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील कर रही है. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि निश्चित रूप से हरकी पैड़ी पर देश विदेश से आए श्रद्धालु मौजूद रहते हैं.

भक्तों को नहीं है कोरोना का भय.

समय-समय पर हम कोरोना से सचेत रहने और उससे निपटने की लिए सार्वजनिक घोषणाएं करते रहते हैं, लेकिन आरती से पहले नियमित रूप से इसका प्रचार और प्रसार हरकी पैड़ी के माध्यम से कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी के सामने है कि श्रद्धालु बिना किसी भय के अपने सारे नित्य कार्य कर रहे हैं. श्रद्धालु स्नान भी कर रहे हैं, अपने कपड़े भी बदल रहे हैं. साथ ही पूजा पाठ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना से 'जंग' को तैयार उत्तराखंड, रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए स्क्रीनिंग डेस्क, ट्रेनों की हो रही सफाई

वहीं तोर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित का कहना है कि यह सौभाग्य का विषय है कि हरिद्वार में जिस प्रकार श्रद्धालु पूरी आस्था और उमंग के साथ उमड़ रहे हैं. अन्य देशों में भी बड़े-बड़े धार्मिक स्थल हो सकते हैं, वहां पर लोगों की आमद शून्य की स्थिति में है, लेकिन यह गंगा की कृपा है और गंगा के प्रति आस्था है कि श्रद्धालु यहां निरंतर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं ने भी कहा कि उन्हें कोई डर और भय नहीं है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details