हरिद्वार : एक तरफ जहां कोरोना के कहर के चलते लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे हैं. सरकार ने अपने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है. वहीं विश्वविख्यात हरकी पैड़ी पर मां गंगा के तट का नजारा कुछ और ही है. हर की पैड़ी में रोजाना होने वाली गंगा आरती में पहले की तरह ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को कोरोना का कोई भय नहीं है, बल्कि उन्हें विश्वास है कि गंगा की आरती और पूजा करने से कोरोना खत्म हो जाएगा. हजारों की भीड़ में केवल कुछ ही श्रद्धालु मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्णागिरि मेले पर कोरोना का साया, मेला अग्रिम आदेश तक स्थगित
वहीं गंगा आरती का आयोजन कराने वाली संस्था श्री गंगा सभा सभी से गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाती रही है, मगर कोरोना का प्रकोप शुरू होने के बाद से गंगा सभा दिन में कई बार और गंगा आरती से पूर्व नियमित रूप से श्रद्धालुओं को कोरोना से भयभीत नहीं होने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील कर रही है. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि निश्चित रूप से हरकी पैड़ी पर देश विदेश से आए श्रद्धालु मौजूद रहते हैं.